जश्न-ए-रेख्ता में बतौर वक्ता शामिल होंगे जावेद अख्तर, विशाल भारद्वाज, जमेगी महफ़िल

नई दिल्ली। जश्न-ए-रेख्ता के पांचवें संस्करण में जावेद अख्तर, शबाना आजमी और विशाल भारद्वाज सहित लेखन, कला, संगीत और फिल्म उद्योग से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी। यह कार्यक्रम यहां 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा।

जश्न-ए-रेख्ता

साल 2018 के संस्करण के सालाना कार्यक्रम का उद्घाटन 14 दिसंबर की शाम को मोरारी बापू के संबोधन के साथ होगा, जो न सिर्फ राम चरित मानस के व्याख्यान के लिए जाने जाते हैं बल्कि उर्दू शायरी की समझ रखने के लिए भी जाने जाते हैं।

अभिनेता व एंकर अन्नू कपूर मजरूह सुल्तानपुरी की सौवीं जयंती के मौके पर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि देंगे।

साहित्यकार शम्सुर रहमान फारूकी और महमूद फारूकी ‘द वर्ल्ड ऑफ इंतिजार हुसैन : पार्टिशन, नॉस्टैल्जिया एंड माइथोलॉजी इन उर्दू लिटरेरी कल्चर’ विषय पर एक पैनल चर्चा में प्रख्यात साहित्यकार इंतिजार हुसैन पर चर्चा करेंगे।

इस वजह से गंगा में स्नान करना अब सिर्फ एक सपना ही रह जायेगा

एक और सत्र में लेखक व उपन्यासकार पुरुषोत्तम अग्रवाल की अगुवाई में संत कबीर पर चर्चा की जाएगी, जबकि उर्दू प्रोफेसर गोपी चंद नारंग ‘फैज के तीन इश्क’ में हिस्सा लेंगे।

अपने शब्दों में सबको उलझा देने वाले सिद्धू एकबार फिर से खेल गये हैं, शिकार बनें उनके ‘कैप्टन’!

यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां इंडिया गेट के पास मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा।

LIVE TV