धारा 370 खत्म होने के बाद राज्य में कैसी होगी जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी की तैयारियां ? डालें एक नजर…    

 REPORT –  KARANDEEP SINGH

 राजौरी। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

जश्न-ए-ईद

आगामी 10 नवंबर को इस अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे, इसको लेकर अभी से लोग तैयारी में लोग जुट गए हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोग जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी बड़े ही धूम धाम के साथ मनाते है तथा जलूस-ए-मोहम्मदी का भी आयोजन करते है ।

यूपी के बुलन्दशहर में दिनदहाड़े युवती के प्रेमी की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार

बताया जाता है कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म 20 अप्रैल 569 ई को अरब देश के मक्का शहर में हुआ था। जम्मू के राजौरी जिले मे 10 नवंबर को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का जूल्स निकाला जाएगा इस जूलस मे हर जघ से लोग आए गए इस के लिए तैयारीयां की गई है और लोग जरुरत का समान खरीद रहे हैं।

 

 

LIVE TV