‘जल जीवन मिशन’ को लेकर केंद्र ने लिया ये बड़ा फैसला, 2024 तक देश में हर घर में पहुंचेगा पानी

केंद्र सरकार वर्ष 2024 तक देश में हर घर तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ के तहत राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेश बजट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन के तहत केंद्र और राज्यों की योजनाओं को जोड़ते हुए काम किया जाएगा।
जल जीवन मिशन

इसमें स्थानीय स्तर पर जल प्रबंधन, मांग और आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए वर्षा जल संरक्षण, भूजल संरक्षण के लिए काम किया जाएगा। इसके अलावा परिवारों द्वारा काम में लिए पानी, यानी अपशिष्ट जल को कृषि कार्य में पुन: प्रयोग लेने पर भी प्रमुखता से काम होगा।

भूजल संरक्षण व पुनर्भरण पर विशेष फोकस

केंद्र सरकार का भूजल संरक्षण और पुनर्भरण पर विशेष फोकस है। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने पूरे देश में विभिन्न जिलों में ऐसे ब्लॉकों की पहचान की है, जहां अत्यधिक जल दोहन के कारण स्थिति दयनीय हो गई है।
सरकार जल शक्ति अभियान के तहत इन ब्लॉकों में सुधार के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध धन राशि के साथ प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) के तहत उपलब्ध अतिरिक्त राशि को खर्च करने की संभावना तलाशेगी।
LIVE TV