वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गयीं ये बड़ी टीमें, अब और ज्यादा रोमांचक होगा मुकाबला

वर्ल्ड कप 2019 में शुक्रवार तक कुल 43 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले और खेले जाने हैं। राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस बार के वर्ल्ड कप में हर टीम आपस में एक-दूसरे के साथ मैच खेल रही है और ग्रुप स्टेज के बाद अंकतालिका में टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

World-Cup-2019

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 14, टीम इंडिया ने 13, इंग्लैंड ने 12 और न्यूजीलैंड ने 11 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, छह टीमें ऐसी हैं जो वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं।

विश्व कप 2019 के 43वें मुकाबले में शुक्रवार को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश पर 94 रन से जीत दर्ज की। इस फतह के साथ भले ही पाक टीम ने चौथे नंबर पर बरकरार न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। सरफराज अहमद की अगुवाई वाली इस टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत थी, जो असंभव था।

वहीं, बड़ा उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेशी टीम भी पाकिस्तान से हारते ही वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई। टीम ने आठ मैचों में तीन में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। अंकतालिका में बांग्लादेश सात अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।

ममता जमकर बरसीं BJP पर, कहा- ‘आतंकवाद के नाम पर भाजपा एक समुदाय को बदनाम कर रही’ !  

सेमीफाइनल की रेस से सबसे पहले बाहर हुई अफगानिस्तान की टीम। युवाओं से भरी टीम ने पाकिस्तान को अभ्यास मैच में हराकर शुरुआत अच्छी की थी मगर टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसे नौ मैचों तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई।

LIVE TV