
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसे समय में देश में सब कुछ बन्द पड़ा हुआ है। वहीं खबर आ रही है Kia Motors की कंपनी ने कुछ नए मॉडल लॉन्च किया है।
इस न्यू जेनरेशन मॉडल में 4 सीटर ऑप्शन भी आएगा। कार की सीट काफी आरामदायक होंगी। यह कार मौजूदा Carnival मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी। बता दे कि Kia Motors ने फरवरी में ही भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एमपीवी Carnival लॉन्च की थी।
इस कार की सीटों को वर्क स्पेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी वजह है कि यह 4-सीटर एमपीवी सीईओ और कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। वहीं 4-सीटर वेरियंट के अलावा नई कार्निवल मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर, 8-सीटर, 9-सीटर और 11-सीटर वेरियंट में भी उपलब्ध रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट का फ्री कॉलिंग और डाटा पर आया यह अहम फैसला, आप भी जानें…
जानकारी के मुताबिक कार को इस साल की दूसरी छमाही में कोरियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जबकि भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। कार में मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 198बीएचपी का पावर और 440एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय नई कार्निवल में 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कार में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिल सकता है।
कार के इंटीरियर की बात करें इस एमपीवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और नई सीट्स मिलेंगी। इस नई जेनरेशन मॉडल में नई अग्रेसिव और एसयूवी स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और एलईडी टेललैम्प भी मिलेंगे।
ल