जल्द ही दुल्हन बनेगी अजय देवगन की हीरोइन, करने जा रही तमिल इस ऐक्टर के साथ शादी

साल 2016 में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस Sayyeshaa Saigal मशहूर तमिल ऐक्टर Arya के साथ शादी करने जा रही हैं। बता दें कि सायशा सहगल गुजरे जमाने की अदाकारा सायरा बानो की भतीजी की बेटी हैं। बताया जा रहा है कि सायशा इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्य और सायशा की शादी 10 मार्च को हैदराबाद में होगी और इसके बाद परिवार और दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। सायशा और आर्य की मुलाकात साल 2018 में फिल्म ‘गजनीकांत’ के सेट्स पर हुई थी और इसके बाद ही दोनों रिलेशनशिप में थे।

सायशा ऐक्टर-प्रड्यूसर सुमीत सहगल और ऐक्ट्रेस शाहीन बानो की बेटी हैं। वर्क फ्रंट की बात करने तो सायशा और आर्य इस समय फिल्म ‘काप्पन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन केवी आनंद कर रहे हैं। सायशा तमिल के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

BSC पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां निकली सरकारी भर्तियां आप भी कर सकते हैं आवेदन

LIVE TV