जल्द उठेगा पांच रियर कैमरा सेटअप वाले Nokia 9 PureView से पर्दा, इस दिन होगा लांच

नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। वजह है मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस। जिसके अंतर्गत कंपनी अपनी शानदार और लेटेस्ट डिवाइसेज को दुनिया के सामने जगजाहिर करेगी।

Nokia 9 PureView

वहीं स्मार्टफोन के शौकीनों की धड़कने इस बात से भी बढ़ जाती हैं कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में 24 फरवरी को HMD Global एक इवेंट आयोजित करने वाली है।

हालांकि कंपनी ने किसी भी स्मार्टफोन के लांच के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन तारीख का खुलासा होने के बाद ये अटकलें तेज हो जाती हैं कि मुमकिन है कंपनी अपने बहु-प्रतीक्षित Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को इस इवेंट में लांच कर दे। वहीं रेस में दूसरे नंबर पर Nokia 6 (2019) को भी पेश किये जानी उम्मीद बनी हुई है।

खबरों के मुताबिक़ एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कंपनी 24 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। ट्वीट से लगता है कि कंपनी अपने इस इवेंट को इंटरनेट पर भी स्ट्रीम करेगी।

बता दें उनके ट्वीट में किसी प्रोडक्ट के नाम का ज़िक्र नहीं था। लेकिन नोकिया 9 प्योरव्यू को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है।

Nokia 9 PureView, एचएमडी ग्लोबल का पहला प्योरव्यू ब्रांड वाला नोकिया फोन होगा। याद रहे कि कंपनी ने PureView ब्रांड को Microsoft से 2018 में खरीदा था, लेकिन अब तक इस ब्रांड का कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। प्योरव्यू ब्रांडिंग को सबसे पहले नोकिया द्वारा 2013 में Nokia 808 PureView के साथ पेश किया गया था।

संभावना तो यह भी है कि एचएमडी ग्लोबल इवेंट में Nokia 6 (2019) से पर्दा उठाए। यह फोन 6.2 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के साथ आ सकता है। इस फोन में ज़ाइस ब्रांडिंग वाले 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं और यह OZO Audio टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।

अब तक मिली जानकारियों के आधार पर बता दें कि Nokia 9 PureView में पांच रियर कैमरा सेटअप होगा। यह ज़ाइस की ब्रांडिंग के साथ आएगा।

BSNL लाया नया 269 वाला लिमिटेड प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं

अन्य स्पेसिफिेकशन की बात करें तो स्मार्टफोन 5.99 इंच के क्वाडएचडी प्योरडिस्प्ले पैनल, एचडीआर सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। Nokia 9 PureView में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा।

इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। हो सकता है कि एचएमडी ग्लोबल फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर इस्तेमाल करे। यह फोन भी एंड्रॉयड वन परिवार का हिस्सा होगा। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई के साथ आएगा।

LIVE TV