BSNL लाया नया 269 वाला लिमिटेड प्लान, मिलेंगी ये सुविधाएं
नई दिल्ली। बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज पैक लेकर आया है। इस पैक का मूल्य 269 रुपये है।
इस पैक में मिलता है 2,600 मिनट का टॉकटाइम और 260 फ्री एसएमएस के साथ 2.6 जीबी डाटा। ख़ास यह है कि यह प्लान केवल लिमिटेड समय सीमा के लिए उपलब्ध कराया गया है। यानी इस पैक को अपना बनाने के लिए आपको अधिक समय मिलने वाला नहीं है।
खबरों के मुताबिक़ यह प्लान 26 जनवरी से 31 जनवरी तक ही उपलब्ध होगा। BSNL का नया प्लान देशभर में उपलब्ध होगा। बीएसएनएल यूजर्स को रीचार्ज पैक के साथ 2.6 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। यह प्लान कल यानी 26 जनवरी से उपलब्ध होगा।
BSNL ने हाल ही में 899 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किया था। यह 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। जानकारी मिली है कि नए रीचार्ज पैक को चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। इसमें यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस तरह से बीएसएनएस सब्सक्राइबर को इस्तेमाल के लिए कुल 270 जीबी डाटा मिलेगा।
BSNL के नए 899 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूज़र को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (मुंबई और दिल्ली सर्कल को छोड़कर) और प्रतिदिन 50 एसएमएस मिलेगा।
वहीं कुछ दिनों पहले BSNL ने अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ बदलाव किए थे। इस पैक को प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल का फायदा देने के लिए लाया गया था।
वर्ल्ड बैंक के मुताबिक इतने सालों तक भारत को देखनी पड़ेगी गरीबी, उसके बाद देश में होगी खुशहाली
अब बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक की वैधता 24 दिनों की हो गई है। याद रहे कि BSNL के 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक को 26 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया था।