जल्दी हीट हो जाता है लैपटॉप ? तो इन बातों का रखें ध्यान

लैपटॉप यूजर्स के लिए एक समस्या अक्सर सामने आती है वो है लैपटॉप का हीट होना। इस हीट के जेनरेट होने से लैपटॉप की परफॉर्मेंस पर भी इसका सीधा असर पड़ने लगता है। अगर लैपटॉप में थोड़ी -बहुत हीट है तब कोई समस्या नहीं लेकिन अगर ओवरहीट होने लगे तो समझ जाएँ कि कोई समस्या बन रही है।आइये जानते हैं कैसे हम अपने लैपटॉप को हीट होने से बचा सकते हैं?

धूल गुब्बार से बचाएं

लैपटॉप में जेनरेट होने वाली हीट को कंट्रोल करने और वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए उसमेें CPU फैन लगे होते हैं। लेकिन लैपटॉप के रख रखाव में लापरवाही के चलते इन पंखों पर धूल जमा हो जाती है जिसके कारण लैपटॉप में सही से वेंटिलेशन नहीं हो पाता और हीट जेनरेट होने लगती है। इसलिए हीट से बचना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि फैन पर धूल जमा ना हो पाए।

ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें

मोबाइल हो या लैपटॉप अगर ओरिजनल चार्जर के अलावा कोई दूसरा चार्जर यूज करते हैं तो उपकरण में कई समस्याएं आ जाती हैं। इनमें एक समस्या हीट की भी है। इसीलिए अगर आफ लोकल या फिर अन्य किसी कंपनी के चार्जर से अपना लैपटॉप Charge करते हैं तो रुक जाएँ क्योंकि ऐसा करने से लैपटॉप में हीट जेनरेट होने का चांस काफी बढ़ जाता है जिस वजह से लैपटॉप में समस्या भी आ सकती है।

ओवरचार्जिंग से बचें

कई बार ये देखने को मिलता है कि लोग अपना लैपटॉप चार्जिंग में लगा कर उसे ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे लैपटॉप फुल चार्ज होने बावजूद भी चर्जिंग में लगा रहता है जिससे बैटरी बार बुरा असर पड़ता है। इसलिएयह जरूर ध्यान रखें की जब लैपटॉप 100 प्रतिशत चार्ज हो जाए तो चर्जिंग बंद कर दें।

iPhone 14 आधे दाम में मिल रहा यहां ! ये तरीका आप भी जान लीजिए

LIVE TV