जल्दी करें मौक़ा छूट ना जाए… OnePlus 6T की खरीद पर बंपर डिस्काउंट, साथ मिलेगा ये गिफ्ट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी धाक जमाने और बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल कंपनी वनप्लस हाल ही में लांच हुए अपने लेटस्ट स्मार्टफोन OnePlus 6T की खरीद पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

यदि आप भी एक बेहतरीन फीचर्स से लैस एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहा है तो ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है, चूंकि ऑफर के तहत हैंडसेट खरीदने पर आपको तय कीमत से कम ही जेब ढीली करनी होगी। बता दें कंपनी इस ख़ास ऑफर के तहत इंस्टेंट डिस्काउंट, बिना ब्याज ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट का मौक़ा दे रही है। ध्यान रहे, ये ऑफर केवल लिमिटेड डेट तक ही सीमित है।

खबरों के मुताबिक़ OnePlus 6T को इस ऑफर के तहत खरीदने के लिए आपको बस 6 जनवरी 2019 तक का ही मौक़ा मिलेगा। यानी लेट हुए तो ऑफर हाथ से गया।

बता दें OnePlus 6T स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर माह में लॉन्च किया गया था। वनप्लस 6टी के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह हैंडसेट 6.41 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 10 जीबी तक रैम वेरिएंट के साथ आता है।

एचडीएफसी बैंक कार्ड की सभी ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। गौर करने वाली बात यहां ये है कि यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब OnePlus 6T को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जाएगा।

अगर ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑफलाइन स्टोर से वनप्लस 6टी को खरीदते हैं और अपने पुराने वनप्लस डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

अगर एक्सचेंज ऑफर के तहत आप वनप्लस के अलावा किसी अन्य कंपनी के फोन को देते हैं तो ऐसी स्थिति में 2,000 रुपये के बजाय 1,500 रुपये की छूट मिलेगी।

Amazon, OnePlus.in, क्रोमा और वनप्लस के सभी एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर से डिवाइस को खरीदने पर प्रमुख बैंकों की तरफ से छह महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।

बता दें वनप्लस 6टी की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। यह सिर्फ मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 45,999 रुपये में बेचा जाएगा।

मेघालय : खदान में फंसे मजदूरों को बचाने पहुंची एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम

पिछले महीने वनप्लस 6टी का थंडर पर्पल वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था। इस नए वेरिएंट की भारत में कीमत 41,999 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा।

इंडिया में दोबार धूम मचाने को तैयार सुजकी, हायाबुसा का 2019 मॉडल नए फीचर्स के साथ लांच

कंपनी ने इस महीने 12 दिसंबर को OnePlus 6T McLaren Edition को लॉन्च किया था। यह हैंडसेट 10 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, मैकलेरन ब्रांड के लोगो और नई वार्प चार्ज 30 तकनीक के साथ आता है। वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन को भारत में 50,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।

LIVE TV