
चेन्नई। तमिलनाडु की सीएम जयराम जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया। दिन में उनके निधन की खबरों के कारण तमिलनाडु में एआईडीएमके के सभी कार्यालयों पर लगे झण्डे झुका दिए गए। हालांकि बाद में इन्हें फिर फहराया गया। आधिकारिक रूप से अपोलो अस्पताल की ओर से जयललिता के निधन की पुष्टि रात में की गई है।
रविवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आने की खबर आई थी। हालांकि डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि उन्हें कार्डियक अटैक हुआ है। बीते 24 घंटे से देशभर में उनके समर्थक ‘अम्मा’ के लिए दुआ कर रहे थे। तमिलनाडु में जयललिता की बीमारी की खबर से दुखी एक समर्थक की मौत भी हो चुकी है।
Chennai: Party flag flying at half mast at AIADMK HQs #jayalalithaa pic.twitter.com/mvan9qvxWH
— ANI (@ANI) December 5, 2016
जयललिता का निधन, नए सीएम पनीरसेल्वम!
जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के नए सीएम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। एआईएडीएमके के सभी विधायकों ने एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हलफनामा गवर्नर को सौंपा जाएगा। इसमें विधायकों ने जयललिता के बेहद नजदीकी माने जाने वाले पनीरसेल्वम पर भरोसा जताया है। माना जा रहा है कि उन्हें ही जयललिता की गद्दी सौंपी जाएगी।
जयललिता की सम्पत्ति
अप्रैल महीने में विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने अपने पास 113.73 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। यह पिछले साल की उनकी घोषित संपत्ति से 3.40 करोड़ रुपये कम है। उनके पास 41.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 72.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। हलफनामे के अनुसार उनके पास 41,000 रुपये नकद हैं तथा उन पर 2.04 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। उन्होंने पेशे की तालिका में कृषि का उल्लेख किया था। वर्ष 2015 में उन्होंने अपने पास 117.13 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में उनकी कुल सम्पत्ति 51.40 करोड़ रुपये की थी। वहीं, वर्ष 2006 के चुनाव के समय वह 24.7 करोड़ रुपये संपत्ति की मालकिन थीं।
हार्ट अटैक से अलग है कार्डियक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट का कारण हार्ट अटैक हो सकता है लेकिन ये दोनों ही दो अलग-अलग स्थितियां हैं। हार्ट मसल्स में जब ब्लड की सप्लाई किसी कारण से प्रभावित होती है तो हार्ट अटैक पड़ता है। इस स्थिति में दिल शरीर के दूसरे हिस्सों को ब्लड सप्लाई करता रहता है। जबकि कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक से शरीर में ब्लड पम्प करना बंद कर देता है। ऐसे में शख्स अचानक बेहोश हो जाता है। सांस रुकने लगती है। तत्काल इलाज न मिले तो मौत हो जाती है।