जम्मू कश्मीर: सोपार में आतंकी हमले पर बोले IG – पुलिस की लापरवाही के कारण बच निकले आतंकवादी

सोमवार को जम्मू कश्मीर के सोपार में म्युनिसिपल काउंसिल की बैठक हुई थी जिसके दौरान आतंकी हमला हुआ। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए आईजी विजय कुमार ने बताया कि सोपोर हमले में एक आतंकी समर्थक को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि बीडीसी के लोगों ने म्युनिसिपल काउंसिल की मीटिंग की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। इसके साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी लापरवाही बरती।

आईजी विजय कुमार ने कहा, “अगर पुलिस वालों में से एक भी सतर्क होता तो आतंकी इतनी आसानी से कमरे में दाखिल नहीं हो पाते और वहीं पर ढेर हो सकते थे।” उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान चार सुरक्षा कर्मियों को उनकी लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है। आतंकियों से भिड़ने और उनका सामना करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस जवानों की ट्रेनिंग के लिए विशेष इंतज़ाम करेगी।

बता दें कि, पिछले तीन दिनों में तीन अलग-अलग जिलों में हुई आतंकी घटनाओं में सुरक्षा बालों के दो जवान शहीद हुए हैं। इसके साथ ही 5 आम नागरिकों ने भी अपनी जान गवाई हैं। इस दौरान 2 आतंकी भी मारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हमलों के लिए आतंकी संगठन लश्कर को ज़िम्मेदार माना और टीआरएफ को इसका ऑनलाइन मखौटा करार दिया।

LIVE TV