जम्मू-कश्मीर में पाक ने की फिर नापाक हरकत, भारतीय जवानों  ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान  ने बुधवार को एक बार फिर नापाक हरकत की, जिसका भारतीय जवानों  ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान की सेना ने शाम करीब 6.45 बजे पुंछ जिले में सीज फायर का उल्लंघन किया है. इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में जमकर गोलीबारी की है. हालांकि, दोनों तरफ की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

Jammu-kashmir

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर  के पुंछ जिले में स्थित डिगवार सेक्टर  में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस दौरान पाकिस्तान के जवानों ने भारत की सीमा पर गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे. इस पर भारतीय सेना अलर्ट हो गई और यहां के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने अपनी गोलीबारी बंद की है.

झाँसी एनकाउंटर पर सरकार को घेरने में लगे सपा सुप्रीमो अखिलेश, समर्थकों के साथ पहुंचे करगुआ गाँव

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र से लेकर दुनियाभर के सामने उठाया, लेकिन भारत के सामने उसकी हर चाल नाकाप हो गया है. इससे बौखला कर वहां की सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है.

LIVE TV