तेल टैंकर संचालकों ने कश्मीर घाटी में आपूर्ति फिर रोकी

जम्मू एवं कश्मीर में तेलजम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में तेल टैंकर एसोसिएशन ने रविवार को घोषणा की कि घाटी को ईंधन की आपूर्ति फिर रोकी जा रही है। ऑल जम्मू एवं कश्मीर तेल टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनन शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेल टैंकरों और उनके चालकों पर घाटी में हमले किए गए हैं, जबकि राज्य सरकार ने सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

जम्मू एवं कश्मीर में तेल आपूर्ति

शर्मा ने कहा, “हमारे चालकों, सहायकों और वाहनों पर घाटी में हमले हुए हैं, जबकि सरकार के आश्वासन के बाद हमने आपूर्ति शुरू की थी।”

उन्होंने कहा, “हमने आज तय किया है कि जब तक सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर देती कि हमारे चालक, खलासी और वाहन सुरक्षित हैं, तब तक हमारे टैंकर घाटी में नहीं जाएंगे।” शर्मा ने कहा, “जम्मू क्षेत्र में हालांकि आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी।”

तेल टैंकर मालिक और चालक संघ ने पिछले सप्ताह भी घाटी में आपूर्ति रोक दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर दो दिन बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

LIVE TV