जम्मु-कश्मीर के बाद देश के इस हिस्से में आए भुकंप के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रिक्टर पैमाने 3.3 की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चंबा जिले के कई हिस्सों में दोपहर 12.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा।

हिमाचल में भूकंप की सक्रियता अचानक बढ़ने से लोगों में दहशत है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक विनीत गहलौत के मुताबिक, हिमाचल में भूकंप के झटके रह रह कर आते रहते हैं, लेकिन पिछले 36 घंटे से जिस तरह की हलचल देखी जा रही है।

वह निश्चित तौर पर चिंताजनक है। गहलौत के मुताबिक, अभी भी भूकंप विज्ञान इस स्थिति में नहीं पहुंच पाया है कि वो भूकंप की सटीक भविष्यवाणी कर सके।

बच्चे ने गुनगुनाया वो खौफनाक गाना, जिसे सुन कांपने लगी मां

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू जिले में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समय के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजकर 44 मिनट 32 सेकेंड पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई. शनिवार को पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद सुबह 7 बजकर 5 मिनट 7 सेंकेंड पर भूकंप का दूसरा झटका आया।

LIVE TV