जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, विरोध करने पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी

मैनपुरी जनपद के थाना बेबर  क्षेत्र में जमीनी से मिटटी खोदने व् जोतने के विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. पहले ईट- पत्थर चले बाद में लाठी -डंडे इस खूनी संघर्ष में दरोगा की पत्नी की  पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या की गई.

तीन अन्य लोग भी लहूलुहान हो गए.  घटना की सूचना मिलते ही सीओ भोगांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे . घायलों को उपचार हेतु रैफर किया गया . पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जमीनी विवाद में हत्या

थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम घुटारा निवासी इंद्रपाल ,ओर प्रहलाद सिंह यादवके बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इंद्रपाल प्रहलाद सिंह यादव के परिवारका ही है । बताते हैं कि डेढ़ बीघा खेत के कोना को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन तनातनी हो जाती है।

सुवह के समय खेत जोतने व् मिटटी उठने को लेकर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से पहले जमकर पथराव हुआ ।ईट पत्थरों के बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे ।

बताते हैं कि लाठी-डंडे और पथराव की चपेट में आकर जनपद कासगंज की सदर कोतवाली में तैनात है दरोगा प्रहलाद सिंह यादव की दरोगा की  50 वर्षीय पत्नी अवध श्रीकी निर्मम हत्त्या कर दी गई जबकि शोभा , डोली दूसरे पक्ष से इंद्रपाल सिंह सहित तीन लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पत्नी की हत्या किए जाने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव का उन्मुक्त खेल मैदान अन्तागढ़ में  हुआ शुभारम्भ और फिर…

प्रह्लाद  उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में  उनका परिवार  गांव में रहता  हैं सूचना मिलते ही सीओ भोगांव थाना बेवर के प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। घायलों को उपचार के लिए सैपई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया. पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIVE TV