
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक आजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक चोर ने युवक का फोन लूट लिया। इसके बाद पीड़ित की बहन ने जब कॉल किया तो लूटेरे ने कहा दीदी सुनो तुम्हें फोन तो नया ही लेना पड़ेगा। पैसों की बात मत करना। पासवर्ड बता देंगी तो फोटो और डाक्यूमेंट्स व्हाट्स एप कर दूंगा…। वहीं, लुटेरे की बातचीत का आडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा स्थित श्रीनगर कालोनी का है। यहां के निवासी सूरज एक फैक्टरी में काम करता है। वह गुरुवार की शाम को साइकिल से घर लौट रहा था। सर्विस रोड पर बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल लूट लिया। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने मोबाइल पर कॉल किया। इस पर घंटी चली गई। मगर, रिसीव नहीं किया गया।
इस पर सूरज की बहन ने अपने नंबर से कॉल किया। कॉल रिसीव हो गई। सूरज की बहन ने कहा कि भाई रो रहा है। खाना भी नहीं खा रहा। पैसे ले लो मोबाइल लौटा दो। इस पर लुटेरे ने मोबाइल देने से मना कर दिया। युवती ने उससे विनती की, लेकिन लुटेरा नहीं माना। उसने कहा कि यह फोन उसके दोस्त को चाहिए। मामले पर थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। लुटेरों की तलाश की जा रही है।





