जब प्रियंका के काफिले में लगे मोदी के नारे,तो प्रियंका ने किया कुछ ऐसा कि आप भी तारीफ करेंगे ! …

प्रियंका गांधी कहीं जा रही थीं. गाड़ी में बैठकर. रास्ते में सड़क किनारे कुछ लोग खड़े थे. उन्होंने प्रियंका का काफिला देखा, तो जोर से ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाने लगे.

प्रियंका ने गाड़ी रुकवाई. नीचे उतरीं. और ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगा रहे लोगों के पास आईं. फिर प्रियंका ने जो किया, वही बताने को ये खबर लिखी गई है.

प्रियंका ने उन लोगों से हाथ मिलाया. फिर बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए कहा-

“आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह. ऑल द बेस्ट.”

माने, आपका मोदी को समर्थन अपनी जगह है. मेरा उनका विरोध करना अपनी जगह है. मतलब, देश में दोनों के लिए जगह है.

गुजरात में “दलितों” के लिए इतनी हीन भावना,क्या यही है विकास मोदी जी ?…

फिर ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने वाले हाथ मिलाने प्रियंका की तरफ बढ़े

इस मौके का एक विडियो क्लिप सोशल मीडिया पहुंचा और वायरल हो गया. बड़े सारे लोग इसके लिए प्रियंका की बहुत वाहवाही कर रहे हैं. वो गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से हाथ मिलाने पहुंची. इतना एफर्ट करने के लिए उनकी तारीफ़ है. आपको वीडियो देखना चाहिए.

लोगों ने उन्हें देखकर चिढ़ाने के लिए ‘मोदी-मोदी’ कहा होगा. लेकिन प्रियंका इस तरह गाड़ी रुकवा कर उनके पास आएंगी और मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर ‘आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह’ कहेंगी, इतनी कल्पना उन्होंने की नहीं होगी. वीडियो में आपको दिखेगा.

प्रियंका दूर से ही उन लोगों की तरफ हाथ बढ़ा रही हैं. और पीली शर्ट में एक आदमी, जो नारा लगाने वालों के साथ है हाथ मिलाने को मुस्कुराता हुआ प्रियंका की तरफ आगे बढ़ता है.

फिर प्रियंका बारी-बारी से सबके साथ हाथ मिलाती हैं. आपको भीड़ में से कोई एक प्रियंका के लिए ‘वेरी गुड’ कहता हुआ भी सुनाई देगा. प्रियंका ने प्यारापन दिखाया और लोग भी दोस्ताना हो गए. दादी कहती थी, ये मुंह पान भी खिलाता है और जूता भी. प्रियंका ने बड़ा दिल दिखाकर एक मिनट में विरोधियों को जीत लिया.

बाकी जो बात उन्होंने कही कि आप अपनी जगह और मैं मेरी जगह, ये ही कहा जाना चाहिए. ये अलग बात है कि राजनीति का स्तर रसातल में घुस गया है.

एक पार्टी के समर्थक दूसरी पार्टी के समर्थकों से दुश्मन सा बरतते हैं. ऐसे में प्रियंका की नॉर्मल हरकत भी कोई अद्भुत काम मालूम पड़ रही है. यही रफ़्तार रही तो किसी दिन लोग इस बात पर किसी नेता की पीठ थपथपा सकते हैं कि देखो, दिन बीत गया और इसने किसी को गाली नहीं दी.

LIVE TV