जब पूल टेबल की पॉकेट से निकला अजगर तो निकल गईं लोगों की चीख…

कई लोग होते हैं जिन्हें पूल खेलने का शौक होता है. लेकिन क्या हो अगर आपके पूल खेलते वक्त अचानक उसमें एक अजगर निकल आए? आप तुरंत इस जगह को छोड़ देंगे या भाग जाएंगे. चीख तो सबसे पहले निकलेगी.

PYTHON

ऐसा ही एक केस हुआ कुछ लोगों के साथ जो पूल खेलने गए थे. आपको बता दें कि दोस्तों का एक ग्रूप पूल खेलने जाता है जहां उनके खेलते टाइम पूस टेबल की पॉकेट से एक अजगर निकल आता है. इसे देख वहां मौजूद लोगों में  हलचल मच गई. इसे देखकर हर कोई घबरा गया और गेम छोड़ कर भागने लगा.

संभल में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमले का विरोध

 

दरअसल, ये मामला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन का है जहां एक पूल टेबल के कॉर्नर से अचानक अजगर निकला. बता दें, ब्रिसबेन स्नेक कैचर्स ने मंगलवार को इन तस्वीरों को शेयर किया. अजगर उस वक्त टेबल के अंदर आराम कर रहा था. ब्रिसबेन स्नेक कैचर्स ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘जब आप पूल गेम अपने दोस्तों के साथ खेलें और अचानक अजगर उछलकर सामने आए जाए.’ साथ ही उन्होंने लिखा- ‘याद रखें, जब भी आप खेलने जाएं तो पूल के पॉकेट्स जरूर चेक करें.’ यहां देखें तस्वीर.

 

इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है. इसको अब तक 4 हजार शेयर्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने इस अजगर को क्यूट बताया है. एक यूजर ने लिखा- ‘ये कितना क्यूट है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘इसका चेहरा कितना छोटा है. बहुत क्यूट लग रहा है.’ इसके साथ ही आपको बता दें, कारपेट पायथन जहरीले नहीं होते हैं. ये अजगर ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं.

LIVE TV