संभल में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमले का विरोध

REPORT: MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL

यूपी के जनपद संभल के शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमले का विरोध किया। मारे गए दो सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए धरने पर बैठे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च भी निकाला।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में कैंडल लेकर शंकर इंटर कालेज चौराहे पर पहुंचे।

कैंडिल मार्च

कार्यकर्ताओं ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमले को लेकर विरोध जताया। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कहा कि एक बेटी का सवाल नहीं है बल्कि देश की हर बेटी का सवाल है।

पति ने पत्नी पर किया तेजाबी हमला, दहेज में गाड़ी की मांग पूरी नही होने पर किया ऐसा

यूपी अपराध प्रदेश बन गया है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। सीबीआई की जांच के आदेश के दौरान ऐसी घटना हुई।

उस महिला की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया। कहा कि किन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई है उसकी जांच कराई जाए।

LIVE TV