अगर करनी हैं हवा से बातें तो इन्तजार हुआ खत्म, लांच हुई ये जबरदस्त बाइक

ऑस्ट्रिया की मोटरबाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी KTM इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक Duke 200 ABS पेश की है जिसकी नई दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये है। बता दें कि Duke 200 मौजूदा बाजार में केटीएम की सबसे सस्ती बाइक है।

Duke 200

नई केटीएम ड्यूक कंपनी के स्ट्रीटफाइटर ड्यूक्स और सुपरस्पोर्ट आरसी के साथ केटीएम की एडवेंचर लाइनअप में शामिल हो गई है। केटीएम ड्यूक 200 में Bosch कंपनी द्वारा तैयार किया गया ABS सिस्टम इस्तेमाल हुआ है जो कि सिंगल चैनल वाला है।

इस बाइक में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। इस बाइक में भी 199.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन 4 वॉल्व और लिक्विड कूल दिया गया है। इसमें 6 स्पीड वाला स्टैंडर्स गियरबॉक्स और इसकी पावर 25 हॉर्स है।

केटीएम 200 Duke ABS तीन रंगों में उपलब्ध है जिनमें ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग शामिल हैं। इस बाइके देशभर के 450 से अधिक आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। बता दें कि केटीएम ड्यूक 200 कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक है और यह बिना एबीएस सिस्टम भी 1,51,757 रुपये में उपलब्ध है।
इस कमी के कारण बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है कैंसर का खतरा, कुछ बातों पर दें जोर
गौरतलब है कि केटीएम की बहु-प्रतीक्षित केटीएम 390 एडवेंचर बाइक अगले वर्ष भारतीय बाजार में लांच कर दी जाएगी। इस बात की घोषणा बजाज ऑटो लिमिटेड की तरफ से हाल ही में हुई है। करीब ढाई लाख रुपये की इस बाइक को यहीं बनाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह मॉडल मौजूदा स्ट्रीट फाइटर ड्यूक्स और सुपर स्पोर्ट आरसी के अलावा, केटीएम की ओर से प्रस्तुत मोटरसाइकिलों की एडवेंचर रेंज में शामिल होगा।

LIVE TV