
रिपोर्ट – राजन गुप्ता
मिर्जापुर : जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गाँव मे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी |
शव गाँव के ही सुनसान इलाके में स्थित कोठी में मिला | शव को देख ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया |
चमत्कार : बहराइच में प्लास्टिक की स्किन वाला जन्मा ‘कोलोडियन बेबी’, सभी देख हतप्रभ ! देखें…
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके जेब से पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी का आधार कार्ड मिला| आधार कार्ड के अनुसार नाम भगवान दास लिखा हुआ है |
हालांकि पुलिस घर वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है | वहीं पुलिस युवक की मौत और शव के मिलने की जांच कर रही है | पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | मामले की जांच की जा रही है |