पीएम मोदी का नोटबंदी पर रातोंरात नया फरमान, जनधन खातों पर हमला

जनधननई दिल्‍ली। पीएम मोदी के 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटबंदी पर अचानक किए गए फैसले से सभी हैरान हो गए। जिसपर अमीरों ने इसका तोड़ निकाला और पीएम मोदी के मिशन से खुले गरीबों के जनधन खातों में पैसे जमा कराने लगे। इस बात को संज्ञान में लेते हुए आरबीआई ने जनधन खातों का दायरा तय कर दिया।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री जनधन योजना के अकाउंट होल्डर्स के लिए एक महीने में कैश निकालने की सीमा तय कर दी गई है। अब केवाईसी अकाउंट होल्डर्स एक महीने में 10000 रुपये जबकि गैर केवाईसी अकाउंट होल्डर्स 5000 रुपये ही निकाल सकेंगे।

अर्थात पूर्ण रूप से केवाईसी (आधार कार्ड से संलग्‍न) से जुड़े जनध़़न खातों को महीने में 10000 रुपए निकालने की छूट दी गई है और जो केवाईसी से नहीं जुड़े हैं, उन जनधऩ़ खातों से एक महीने में सिर्फ 5000 रुपए निकाले जा सकते हैं।

किसानों और ग्रामीण खाताधारकों के अकाउंट की सुरक्षा और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से बचाने के लिए आरबीआई ने ये नया फैसला लिया है.

 

LIVE TV