जंगलों में लगी आग और बन विभाग जोशीमठ में जैवविविधता की बैठक में मशगूल, लेकिन…

रिपोर्ट – पुष्कर सिंह नेगी

चमोली। जोशीमठ के दुरस्त थेंग घाटी और उरगम के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है जिससे जंगल धू-धू कर जल रहे हैं जिसके चलते लाखों की बेशकीमती वन संपदा और जेव विविधता को भारी नुकसान पहुंच रहा है, इधर जंगल जल रहे उधर वन विभाग के अधिकारी और बन कर्मी जोशीमठ नगर में छेत्र की जेव् विविधता संरक्षण के लिए गोष्टी करने में मशगूल है, हालांकी बनकर्मी ग्रा मीनो के साथ लगा तार आग पर नियंत्रण पाने में जुटे हैं लेकिन अबतक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

जोशीमठ

बता दें कि अभी फायर सीजन नही है समय है बावजूद इसके पहली बार जोशीमठ विकासखंड के कई छेत्र के जंगलों मे जबरदस्त आग धधक रही है,ऐसे में पार्क की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाजमी होगा करती है ,बता दें की जोशीमठ नन्दादेवी नेशनल पार्क में अधिकारियों की भी कमी चल रहा है यहां विभाग में एसडीओ का पद पिछले साल से रिक्त है फ़िलहाल विभाग में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उप वन संरक्षक भी बैठक में गए हुए हैं दूसरी तरफ जोशीमठ के जंगल धू धू कर जलकर राख हो रहे हैं ।

राष्ट्रगान और नारों का विरोध करने पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके जंगलों में लगातार आग लगी हुई है जंगली जानवर इधर से उधर भाग रहे हैं हरे भरे पेड़ पौधे जलकर राख हो रहे हैं लेकिन वन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है लोगों का कहना है कि हर वर्ष पहाड़ों में आग लगने से लाखों की वन सम्पदा जलकर राख होती है लेकिन विभाग इस ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाता है वही लगातार जंगलों में आग लगने से दुआ भी फैल रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

LIVE TV