राष्ट्रगान और नारों का विरोध करने पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत
REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit
यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली की रहने बाली नसीम बेगम ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है की मदरसा गुलशने बरकात की मैनेजर है उक्त मदरसा उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ से मान्यता प्राप्त है। मदरसे में सुबह की प्रार्थना में बच्चों द्वारा राष्टगान किया जाता है व देशभक्ति नारे लगाये जाते हैं।
जिसका मदरसा के पड़़ोस में रहने वाले इकराम कुरैशी व रिजवान, फिरोज कुरैशी, जुबैर कुरैशी, जावेद कुरैशी विरोध करते हुए गंदी-गंदी गालियां देते हैं लड़ने पर आमादा हो जाते हैं तथा राष्ट्रगान के समय तेज आवाज में साउण्ड पर धार्मिक गीत बजाने लगते हैं, विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि मदरसे में ये सब कराना नाजायज व हराम है और ये सब करा कर बच्चों का धर्मभ्रष्ट किया जा रहा है इसलिये अब ये मदरसा हम सब मिलकर बन्द करा कर ही रहेंगे.
सरकारी सुविधाओं से अभी भी महफूज़ हैं पुलवामा शहीद के परिजन,सरकार के वादों को बताया खोखला
इस बाबत स्कूल प्रबंधन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है स्कूल मे पढ़ाने वाली टीचर और यहां का प्रबंधन काफी डरा हुआ है उसे अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद लगी है कि उनको इंसाफ मिलेगा और देश विरोधी लोगो पर कार्यवाही की जायेगी इस बाबत जिले का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.