छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़िता पिता की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

REPORT-PRASOON SHUKLA/UNNAO

उन्नाव से खबर है यहां अजगैन थाना क्षेत्र के अहिमा खेड़ा गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि 13 साल की किशोरी जब नित्य क्रिया के लिए जा रही थी तभी ननिहाल आए एक युवक ने किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया।

किशोरी के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे हैं किशोरी के पिता ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता की पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीण लड़की के पिता को लेकर सीएससी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अजगैन मोहन मार्ग में जाम लगा दिया और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।

ग्रामीणों ने लगाया जाम

हंगामे की सूचना पर एडिशनल एसपी दक्षिणी और सीओ के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद प्रशासन की आर्थिक मदद के आश्वासन देने के बाद परिजनों ने जाम खोला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी दक्षिणी ने बताया कि आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस पर घटना पर गौर करे तो किशोरी घर पर शौचालय न होने के कारण बाहर शौंच के लिए गई थी। ऐसे में बड़ा सवाल जिला प्रशासन के हर घर शौंचालय होने के दावों की हकीकत की झूठी हो गई।

उन्नाव के अजगैन थानाक्षेत्र के अहिमा खेड़ा गांव  में एक बार फिर छेड़ छाड़ का विरोध करना एक किशोरी और उसके पिता को भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने बेटी को बचाने आये पिता के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पिता के गले मे पड़े गमछे से पिता की गर्दन कसकर आरोपी ने पिता की हत्या कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को धर दबोचा और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और कड़ाई से पूछ तांछ कर रही है। नाराज ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक जाम लगाए रखा जिसके एसडीएम हसनगंज ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया और मुआवजा देने का अस्वासन दिलवाकर जाम खुलवाया।

किसी भी मौसम में इस तरह से रखें प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई का ध्यान, नहीं तो…

आपको बता दें कि आरोपी युवक यहां अपने ननिहाल घूमने के लिए आया था वहीं घटना में सबसे बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन के उन अधिकारियों की है जो गांव में हर घर मे शौंचालय बन जाने के दावे करते हैं।  पीड़ित परिजनों  से बात करने पर पता चला कि उनके परिवार को शौंचालय का लाभ नही मिला और आर्थिक हालात सही न होने के कारण वे लोग शौंचालय नही बनवा सके। और खुले में ही शौंच जाने को मजबूर हैं। ऐसे में उन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारीयों, जिनके जिम्मे सभी घरों में शौंचालय बनवाने की जिम्मेदारी थी उनपर क्या कार्रवाई होगी। जिले के जिलाधिकारी उन लोगो पर क्या कार्रवाई करते हैं ये भी देखने वाली बात होगी।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूंछ तांछ की जा रही है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे घटना के दौरान पिता की मौत संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चीजे स्पष्ट हो पायेगी।

LIVE TV