छापे के दौरान कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति, ऑफिसर्स के उड़े होश !…

अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर उस वक्त हैरान रह गए जब छापे में एक कचौड़ी बेचने वाला करोड़पति निकला.

दरअसल, अलीगढ़ शहर स्थित सीमा टॉकीज चौराहा पर दुकानदार मुकेश पिछले दस साल से कचौड़ी व समोसे बेचता है. उसको लेकर स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो लखनऊ को शिकायत मिली. इसके बाद मामला लखनऊ से अलीगढ़ पहुंचा.

सूचना पाकर अलीगढ़ सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने 21 जून को एसआईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा. कार्रवाई शुरू हुई तो मुकेश ने खुद ही हर माह लाखों रुपये के टर्न ओवर की बात स्वीकार की.

मुकेश ने ग्राहकों की संख्या, कच्चे माल की खरीद और संबंधित सभी जानकारी दे दी.

 

सपा-बसपा गठबंधन हुआ धराशायी, मायावती बोलीं- ‘अब अकेले लड़ेंगे सारे चुनाव’ !

 

एजेंसियों को जांच में पता चला कि उसका टर्नओवर 60 लाख से अधिक है, जो करोड़ रूपये के पार भी हो सकता है.

अधिक टर्नओवर होने के बावजूद दुकानदार मुकेश ने जीएसटी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. इसी वजह से स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मुकेश को नोटिस दे दिया है.

जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कचौड़ी बेचने वाले मुकेश का 60 लाख का टर्नओवर सामने आया है, लेकिन विस्तृत जांच में इसके एक करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

जांच में यह भी सामने आया कि दुकानदार जीएसटी में पंजीकृत नहीं है, जबकि सालाना 40 लाख रुपये का टर्न ओवर करने वालों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.

उधर, मामले में अलीगढ़ रेंज-ए एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर आरपीएस कौंतेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर कचौड़ी वाले का सालाना टर्न ओवर 60 लाख रुपये से अधिक मिला है.

इसके बाद दुकानदार मुकेश को नोटिस जारी कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

 

LIVE TV