छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, कहा- बच्चों को आईडी कार्ड के साथ दी जाए एंट्री

जिलालाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में 29, 30 व 31 अक्टूबर 2022 को छठ पूजा पर्व के अवसर पर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल सभागार में आहूत की गई।

बैठक में प्रभुनाथ रॉय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 29, 30 व 31 अक्टूबर 2022 को जनपद लखनऊ के 15 मुख्य स्थल लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मन्दिर, हनुमान सेतु, कुडियाघाट, पिकनिक स्पार्ट(सिंचाई बन्धा के पास कुकरैल) शहीद पथ घाट (स्टेडियम के पास) पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, रस्तोगीघाट (चौक), सैनिक सोसायटी ग्राउण्ड (सरोजनीनगर), शिव मन्दिर निकट कूड़े वाली मस्जिद राजाजी पुरम, सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी दीनदयाद के टंकी के पास, भोलाखेड़ा पुलिस चौकी आलमबाग, मवैया निकट रेलवे क्रासिंग चिनहट निकट बी0बी0डी0 कालेज एवं भोलाखेड़ा खरगापुर इत्यादि स्थलों पर छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

बच्चों के गले में आईडी कार्ड होगा अनिवार्य
बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि छठ पूजा के दिन बड़ी संख्या में लोग घाटो में एकत्रित होते है, जिसमे बच्चे भी शामिल होते है। ऐसी स्थिति में बच्चों के खोने का भय बना रहता है जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी बच्चे पूजा स्थल पर आये है उन बच्चों के गले/जेब में आईडी बनाकर रखना जरूरी है। जिसमें उनका नाम, पिता का नाम व मोबाइल नम्बर व पता अंकित होना चाहिये। घाटो पर इस प्रकार के आईडी कार्ड बना कर रखे जाए ताकि आने वाले लोग अपने आप कार्ड में अंकित सूचनाएं भरते हुए आई डी कार्ड बच्चो के गले मे डाल दे ताकि खोये हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया जा सके। साथ ही कड़े निर्देश दिए कि बिना आईडी कार्ड के बच्चों को पूजा स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा। उक्त के साथ ही महिलाए भी अपने बैग/अन्य सामान/झोला आदि में अपने नाम व मोबाईल नम्बर की पर्ची/कार्ड रखना सुनिश्चित करे ताकि उक्त समान खो जाने पर यदि वह समान पाया जाता है तो उनको आसानी से वापस पहुँचाया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, फागिंग सी0सी0टी0वी0 कैमरा, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था, नदी के जलकुम्भी, बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नदी के गहरायी के बारे में जानकारी के बारे में नदी के किनारे डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण को गोमती रिवर फ्रण्ट के किनारे पूजा स्थलों/घाटों पर साफ-सफाई, घाटों की मरम्मत प्रकाश व्यवस्था तथा जहां-जहां पर रेलिंग टूटी है उसे ठीक कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिया कि जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम को जल छड़काव कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गोताखोरों की अलग से बैठक और जल पुलिस के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग कराना भी सुनिश्चित किया जाए।

एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम की हो व्यवस्था
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पूजा स्थलों पर डाक्टरों की टीम व दवाईयों सहित एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये जो निरन्तर कार्यशील रहे पर्याप्त संख्या में मास्क रखें जाये जिससे बिना मास्क वाले व्यक्तियों को वितरित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के पूजा स्थल पर आने की अनुमति नही होगी। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही पूजा में शामिल होने वाले सभी व्यक्ति कोविड टीकाकरण की दोनों डोज़ लेना सुनिश्चित करे। संचारी रोग जैसे डेंगू मलेरिया आदि के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आस पास की झाड़ियों की सफाई, घास की कटाई, साफ सफाई, चूना छिड़काव व फागिंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी ट्रान्सफार्मर व लोड की स्थिति का आंकलन पहले ही कर लिया जाए, साथ ही जो खुले एवं जर्जर तार है उनकी सूची बनाकर सभी सम्बन्धित विभाग देख लें कि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा विभाग अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें । केवल एनओ0सी0 से ही उनका कार्य समाप्त नही हो होगा बल्कि नियमित रूप से जांच होनी चाहिए यदि कही शिशिलता पायी जाती है तो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। पूजा स्थलों पर प्रकाश की आपूर्ति व वाइरिंग की व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्तर पर बनाये गये मंच/पंडाल की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग/लोक निर्माण विभाग को एन0ओ0सी0 देने के निर्देश दिये।

LIVE TV