छठे चरण के चुनाव से पहले बंगाल में फूटे बम, हिंसा में एक की मौत, मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना बाकि है। जिससे पहले ही वहां बमबारी की तस्वीरें सामने आई है। आपके बता दें कि राज्य में बम फेंके जाने की घटना से खौफ का महौल बना हुआ है। आस-पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि राज्य में कुल तीन जगहों पर बम फेंके गए हैं। तीनों घटनाएं उन निर्वाचन क्षेत्रों में हुईं जहां पर बृहस्पतिवार को वोटिंग की जानी है। आलम कुछ यूं हैं कि बम विस्फोटक के कारण एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा गया।

इस घटना के बाद से राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बंगाल में पहले से ही सियासी सरगर्मी तेज है और ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर से सीएम ममता बनर्जी को विपक्षियों पर वार करने का मौका मिल गया है। फिलहाल बम विस्फोट को किसके द्वारा अजांम दिया गया है इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

LIVE TV