चौथे चरण का मतदान हर जगह शांतिपूर्वक रहा, कुछ स्थानों पर ईवएम खराब होने की मिली शिकायत

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान के लिए सोमवार को मतदाता बड़ी संख्या में उमड़े। इस दौरान कुछ जगह बहिष्कार की सूचनाएं आईं तो अधिकारियों ने रुठे मतदाताओं से मिलकर मतदान करवाया। कुछ जगह ईवीएम-वीवीपैट खराब मिली, उन्हें भी सुधारा गया। अबतक 39 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। बची 41 सीटों पर अगले तीन चरणों में मतदान होगा।
चौथे चरण का मतदान

कन्नौज : सपा ने की मतदान बाधित होने की शिकायत
कन्नौज में 50 से ज्यादा बूथों पर ईवीएम और कंट्रोल यूनिट ने दगा दे दिया। इससे कुछ स्थानों पर एक से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। छिबरामऊ के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र में राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के सामने समर्थकों ने बीएलओ से अभद्रता की। बीएलओ को खींचकर राज्यमंत्री के पास ले गए। गुरसहायगंज के एक मतदान केंद्र में हंगामा करने पर पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ा।

कानपुर : भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मतदान के लिए उत्साहित शहरवासियों को ईवीएम ने परेशान किया। 45 से अधिक स्थानों पर ईवीएम नहीं चलने से मतदान करीब एक घंटे देरी से शुरू हो पाया। सूची में नाम नहीं होने के कारण कई लोग वोट नहीं डाल पाए। आर्य नगर में भाजपा नेता सुरेश अवस्थी और सीओ कर्नलगंज जनार्दन दुबे में तीखी नोकझोंक हुई। सीओ ने अवस्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। नौबस्ता गल्ला मंडी में आरक्षित पोलिंग पार्टी के सदस्य सैयद मोहम्मद हैदर की मृत्यु हो गई। वह चकेरी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक थे। मिश्रिख के बैंडी अलीपुर निवासी वसीर (35) को चक्कर आया और वह गिर पड़े। घर पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई।

फर्रुखाबाद में बस और टेंपो की टक्कर से तीन की मौत पांच घायल

जालौन : ईवीएम की खराबी से दो घंटे तक मतदान बाधित
वोटिंग की शुरुआत भले ही ईवीएम की गड़बड़ी और  मतदाताओं के बहिष्कार से हुई हो, लेकिन दिन चढ़ने के साथ वोटरों का उत्साह बढ़ता गया। ईवीएम की खराबी के कारण कदौरा में सुबह व कुठौंद में करीब दो घंटे मतदान बाधित रहा। कोंच और जालौन में भी ईवीएम में खराबी से कुछ देर वोटिंग रुकी रही। जकसिया गांव के करीब 900 मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं, ऐलान के साथ मतदान का बहिष्कार किया। डकोर ब्लाक के तीन चार गांव में भी सड़क को लेकर ही दोपहर तक बूथों पर सन्नाटा रहा। इसके उलट सैकड़ों बूथों पर विकलांगों और बुजुर्गों ने वोट डालने में गजब का उत्साह दिखाया।

झांसी : सड़क और अस्पताल को लेकर कई जगह मतदान बहिष्कार

मऊरानीपुर के ग्राम टकटौली में अस्पताल व सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। ललितपुर के मैलवारा में भी ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। जखौरा ब्लॉक के चित्तरा गांव के लोगों ने भी सड़क न होने पर वोट नहीं डाले। तालबेहट के सुनौर गांव के लोगों ने गेहूं खरीद केंद्र न खुलने पर मतदान का बहिष्कार किया। बरुसागर के चिपलौटा में पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं से अभद्रता कर दी जिस कारण दो घंटे तक मतदान रुका रहा। झांसी के आवास विकास सरस्वती ज्ञान इंटर कॉलेज, ग्राम चुरौरा और कचनैव में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा।

हमीरपुर : अफसरों के मनाने के बाद वोट डालने गए ग्रामीण
यहां कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम की खराबी के चलते 30 से 40 मिनट तक मतदान प्रभावित हुआ। विकास कार्य न कराए जाने से नाराज करेना डेरा, खरेहटा, पवई, हेलापुर, अमिरता, टोला खंगारन के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। बहिष्कार की सूचना  पर अधिकारी पहुंचे और दोपहर बाद तक समझाने का सिलसिला चलता रहा। खरेहटा गांव में शाम चार बजे मतदान शुरू हो सका। यहां मतदाता नाले पर पुल बनाने के साथ जूनियर स्कूल खोलने की मांग कर रहे थे। हेलापुर और अमिरिता के बूथों पर भी कुछ लोग चुनाव का बहिष्कार करते दिखे। टोला खंगारन में एसडीएम के समझाने पर दोपहर एक बजे मतदान शुरू हो सका।

बागपत में कार से कुचलकर किसान की मौत, टक्कर के बाद खेत में पलटी कार

अकबरपुर : कहीं बहिष्कार तो कहीं ईवीएम खराब
यहां कुछ जगह ईवीएम के काम न करने से एक से डेढ़ घंटे तक वोटिंग प्रभावित रही। प्रशासन ने तेजी से मशीनें या कर्मचारी बदलवाकर वोटिंग शुरू कराई। अकबरपुर इंटर कॉलेज में बने बूथ पर भी ईवीएम के कारण करीब एक घंटे बाद आठ बजे से मतदान शुरू कर हो सका। अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र में मारग में ईवीएम के कारण आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा। देवीपुर में एक घंटे बाधा रही। घाटमपुर क्षेत्र में भी कुछ जगह शुरुआती चरण में ईवीएम का संचालन प्रभावी ढंग से नहीं हो सका। साढ़ कस्बे के छतरापुर मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।

शाहजहांपुर : मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग
12 स्थानों पर ईवीएम नहीं चलने और तिलहर के गांव शिवदासपुर, धनेली, महेश व नवदिया में वीवीपैट खराब होने से मतदान करीब 15 से 30 मिनट तक प्रभावित रहा। जैतीपुर के गोरा बकैनिया गांव में मतदान केंद्र पर वोट डालने के विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई। इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जलालाबाद, सिंधौली, मदनापुर, कटरा, मिर्जापुर, खुटार, निगोही आदि क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मिर्जापुर ब्लॉक के गांव चितऊ, संगहा, थाथरमई और सलेमपुर में अधिकारियों ने समझाकर मतदान शुरू कराया।

खीरी : जबरन वोटिंग कराई, अधिकारी को हटाया

शांतिपूर्ण मतदान के बीच 68 जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं लेकिन उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया गया। गोला गोकर्णनाथ  के गांव दतेली में 60 वर्षीय नूरजहां ने पीठासीन अधिकारी पर जबरन कमल का बटन दबा देने का आरोप लगाया। विवाद के बाद वोटिंग कुछ देर रुकी रही। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोला सुनंदू सुधाकरन ने पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार को हटाकर महेश प्रसाद को तैनात कर दिया। एसडीएम ने बताया कि आरोप के बाद पीठासीन अधिकारी को हटाया गया। फूलबेहड़ के गांव बसहा भूड़, गोला के कुंवरपुर माफी, बांसगांव बसही में विकास कार्य न होने से मतदान बहिष्कार किया गया।

हरदोई : ईवीएम बदलवाने भागते रहे अफसर
हरदोई में ईवीएम में खराबी की शिकायतों के बीच कई जगहों पर मतदान 20 मिनट से डेढ़ घंटे प्रभावित रहा। ईवीएम में खराबी की शिकायतों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट दौड़भाग कर ईवीएम बदलने में लगे रहे। हल्की नोकझोंक को छोड़कर विवाद जैसी स्थिति कहीं सामने नहीं आई। शाहाबाद के ग्राम कचूरा, सांडी के ग्राम भौराजपुर और मझिगवां रामगुलाम, सवायजपुर के मुरचा, बिलग्राम मल्लावां के कटरी बिछुइया के अलावा मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के संडीला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुटेहना में भी मतदाताओं ने बहिष्कार किया। देर शाम तक प्रशासन ने सभी को वोट के लिए मना लिया।

मिश्रिख : गर्मी में भी नहीं डिगे हौसले 
मिश्रिख में सोमवार को चिलचिलाती गर्मी भी वोटरों के हौसले डिगे नहीं, उनमें खासा उत्साह दिखा। शुरुआत में सात बूथों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें आईं, जिन्हें बाद में बदलवाया गया। इससे करीब बीस से पच्चीस मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। कुछ जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें भी मिलीं लेकिन उन्हें सुलझा लिया गया। दोपहर में जरूर पारा शीर्ष पर चढ़ते ही अधिसंख्य बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शाम होते-होते कुछ घंटों के लिए कतार फिर दिखाई दी।

उन्नाव : 15 स्थानों पर खराब हुईं ईवीएम

15 स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने पर मतदाताओं में नाराजगी रही। बिछिया में तारगांव के मजरा पकरा में विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। नाराज डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने ग्राम प्रधान सोहन लाल के अधिकार सीज करने का आदेश दिया, तब दोपहर एक बजे मतदान शुरू हो सका। हसनगंज तहसील के सुंदरपुर, बीघापुर तहसील के जंगलबुजुर्ग, सदर तहसील के मुरलीपुर और फतेहपुर चौरासी के गांव हीराखेड़ा में भी लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। अफसरों ने समझाकर मतदान शुरू कराया।

फर्रुखाबाद : नाराज ग्रामीणों ने नहीं डाले वोट
सुबह कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी व पीठासीन अधिकारी के ईवीएम चालू न कर पाने से मतदान विलंब से शुरू हुआ। इनायतनगर में 500 मतदाताओं ने समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। हालांकि  समझाने पर तीन घंटे बाद मतदान शुरू हो गया। वहीं, देवरैया, छितमा गांव के करीब 379 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने गांव पितौरा के मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने रेटगंज स्थित बूथ पर मतदान किया।

इटावा : बूथ में फोटो खींचा, तीन पर केस
औरैया में प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव, जैतापुर इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधान अभिषेक व संस्कृत पाठशाला में हिमांशु गुप्ता ने ईवीएम में वोट डालते समय फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इटावा सदर क्षेत्र में ईवीएम में खराबी से करीब दर्जन भर बूथों टड़बा स्माइलपुर, कुड़रिया, प्राथमिक विद्यालय भरथना, लीटेपुर, शाहकमर स्कूल, छतनापुर, प्राथमिक विद्यालय टिटावली, इस्लामिया इंटर कॉलेज, असदपुर प्राथमिक विद्यालय व सारंगपुर आदि बूथों पर वोटिंग में देरी हुई।

LIVE TV