चौकाने वाला खुलासा! Reliance Jio के यूजर्स पर हो सकता हैं साइबर अटैक…

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने करोड़ो ग्राहक बना लिए हैं. बतादें की JIO की सर्विस से सभी ग्राहकों को काफी लाभ मिला हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक आज के दौर में अधिकतर लोग रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, सिक्यॉरिटी कंपनी Symantec की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि यूजर्स पर साइबर अटैक हो सकता हैं। साथ ही साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने एक एक्सहेल्पर नाम के मैलवेयर (वायरस) का भी पता लगाया है।

चोरों को नहीं पुलिस का खौफ,  अम्बिकापुर  के दो घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

वहीं हैकर्स इस वायरस के जरिए यूजर्स का निजी डाटा चोरी या फिर लीक करेंगे। वही दूसरी तरफ इस मैलवेयर की बात करें तो यह यूजर्स के डिवाइस में वायरस वाले एप्स डाउनलोड करने के साथ ऐड दिखाता है।

हैकर्स इन क्लासेस का भविष्य में करेंगे इस्तेमाल –

कंपनी ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा है कि हमने वायरस वाले क्लासेस और कंटेंट की जानकारी हासिल की हैं, जिनको जियो यूजर्स के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन अब तक इस कंटेंट को यूजर्स के डिवाइसेज में नहीं भेजा गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि हैकर्स जल्द ही इसका उपयोग करेंगे।

एक्सहेल्पर ऐसे करता है काम –

यह वायरस यूजर्स के फोन में एक एप की तरह डाउनलोड होता है। यूजर्स को इस एप को थर्ड पार्टी एप स्टोर और अन्य सोर्स पर देख सकते हैं। लेकिन एक्सहेल्पर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही सिक्योरिटी कंपनी ने जियो यूजर्स को सलाह दी है कि अनजान एप को भूलकर भी इंस्टॉल ना करें।

अनइंस्टॉल करने के बाद भी अपने आप होता है डाउनलोड –

दरअसल अगर यूजर्स एक्सहेल्पर वायरस वाले एप को अनइंस्टॉल कर देते हैं, तो यह अपने आप दोबारा डाउनलोड हो जाता है। वहीं, हैकर्स ने इस एप को ना दिखने वाले एप्स की तरह डिजाइन किया है।लेकिन सिक्योरिटी कंपनी ने दावा किया है कि इस वायरस एप ने छह महीने में 45 हजार से ज्यादा एंड्रॉयड फोन को नुकसान पहुंचाया है।

हैकर्स यूजर्स का फोन ऐसे करते हैं कनेक्ट –

हैकर्स इस वायरस वाले एप से यूजर्स के फोन की मेमरी को डिक्रिप्शन कर कनेक्ट करते हैं। पेलोड एम्बेड करने के बाद अटैकर्स अपने कमांड और कंट्रोल सर्वर से डिवाइसेज को जोड़ते हैं। इससे यूजर्स के फोन पर हैकर्स का पूरा कंट्रोल हो जाता है।

LIVE TV