चोर नौकर को नौकरी से निकाला पड़ा भारी, दुकान मालिक पर 2 दर्जन साथियो संग किया हमला

Riport- KULDEEP AWASTHI

झांसी। झांसी चोरी करते पकड़े गए नौकर को काम से हटाया जाना एक दुकान मालिक को महंगा पड़ गया। नौकर ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ मिलकर न केवल दुकान में घुसकर हमला किया, बल्कि पथराव भी किया।

इस मामले की रिपोर्ट अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं की है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना टंडन रोड पर घटी। टंडन रोड पर मोहम्मद फरीद अंसारी रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान किए है। उसकी दुकान पर एक नौकर काम करता था, जिसे फरीद के अनुसार चोरी करते पकड़ा गया था।

इस पर 2 दिन पहले उस नौकर को डांट कर उसे काम से हटा दिया था। नौकर ने उसी दिन शाम को फोन से धमकी दी थी। कल शाम वही नौकर अपने साथ दो दर्जन साथियों को लेकर आया और दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की।

दुकान में पथराव भी किया तथा जान से मारने की धमकी दी। फरीद के अनुसार घटना के दौरान उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली गई। इसके अलावा दुकान से लगभग पचास हजार की नगदी भी गायब है।

सीएम योगी ने युवाओं से की ये अपील, बोले- दवा कड़वी होती है लेकिन लाभकारी…

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरीद से प्रार्थना पत्र लेकर चली गई, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

LIVE TV