
आपने चोरी को लेकर कई ऐसी खबरें सुनी और पढ़ी होंगी जिसमें चोर चोरी करने के बाद माफी मांगकर अपनी मजबूरी बताता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है।
यहां एक चोर ने मंदिर से भगवान की मूर्ती चुरा ली। उसके बाद जब उसे अपराध बोध हुआ तो उसने भगवान को एक माफीनामा भी लिख दिया। दरअसल, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के खमरिया गांव के जैन मंदिर में कुछ दिन पहले मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया था।
लोग हैरान थे कि मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति आखिर किसने चुराई होगी। पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता से चोरी की हुई मूर्ति की तलाश में जुटी थी लेकिन उन्हें सुराग मिलने से पहले ही महावीर स्वामी की मूर्ति मंदिर के गेट से ही मिल गई।
पुलिस को मंदिर के गेट के ही सामने एक बोरी से मूर्ति बरामद हुई। हैरानी की बात यह है कि चोर ने मूर्ति के साथ एक माफीनामा भी लिखा था।
गायों के देखकर इस शख्स के मन में आते थे गंदे ख्याल, खबर पढ़ खौल जाएगा खूनमिला धोखा
उस माफीनामे में उसने लिखा था कि एक तांत्रिक ने उससे ऐसा करने को कहा था। चोर ने चिट्ठी में लिखा था कि तांत्रिक ने उसे बताया कि जैन धर्म की मूर्ति से खजाना निकलेगा।
अपनी शादी की CD प्ले करते ही दिखा कुछ ऐसा, जिससे डर के बेहोश हो गयी महिला…
खजाने के लालच में उसने कई जगहों से मूर्ति खरीदने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी।
अंत में उसने जैन मंदिर से ही मूर्ति चुराने की ठानी और इस चोरी को अंजाम दिया। चोर ने माफीनामे में अपने साथ हुए धोखे का खुलासा कर बताया कि मूर्ति चुराकर उसे कोई फायदा नहीं हुआ।
उल्टा तांत्रिक ने पूजा-पाठ के नाम पर उससे 2100 रुपए भी ऐंठ लिए। जिसके बाद उस पश्चाताप हुआ और उसने मंदिर में मूर्ति वापस कर दी।