सुरक्षा के चलते बंद स्टेडियम में होगा चैम्पियंस लीग का फाइनल

चैम्पियंस लीग टूर्नामेंटकार्डिफ। चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच कार्डिफ में अगले माह के पहले सप्ताह में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेल्स के राष्ट्रीय स्टेडियम की छत बंद रहेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जुवेंतस और रियल मेड्रिड के बीच तीन जून को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड किसी भी टीम को हराने में सक्षम : कोहली

उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच के लिए करीब 170,000 फुटबाल प्रशंसक कार्डिफ पहुंच सकते हैं। यह चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच है जो बंद छत के अंदर खेला जा रहा है।

वेल्स फुटबाल संघ (एफएडब्ल्यू) ने कहा कि सुरक्षा प्राथमिक उद्देश्य है। ड्रोन हमले के डर से स्टेडियम की छत को बंद करने का फैसला लिया गया है।

एफएडब्ल्यू ने कहा कि संघ ने अधिकारियों द्वारा की गई सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिए स्टेडियम की छत को बंद रखने का फैसला किया है।

एफएडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट का पहला फाइनल मैच होगा, जिसे स्टेडियम की बंद छत के अंदर खेला जाएगा।”

संघ ने कहा कि इस फैसले के बारे में जुवेंतस और रियल क्लब को जानकारी दे दी गई है।

LIVE TV