चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों  बदमाश गिरफ्तार 

REPORT-LALIT PANDIT

 नोएडा। नोएडा के थाना 39 क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नॉएडा पुलिस से बाइक सवार दो बदमाशों की मुठभेड़ दोनों के पैर में गोली लगने से घायल बदमाशॉ को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। विजय और कारण दोनों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो अवैध तमंचा, एक चोरी किया हुआ लैपटॉप, शीशा तोड़ने के औजार सहित कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस बरामद किये है। वही पुलिस शुरुआती जाँच में सामने आया कि ये शातिर किस्म के लूटेरे है और ये मदनगीर दिल्ली के निवासी है।

नोएडा

इलाज के लिए भर्ती और पुलिस ले जाती इस घायल युवक दरअसल दोनों ही बड़े ही शातिर के किस्म के लूटेरे है और ये गाड़ियों में रखा सामान व् घरों में रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने देर रात नॉएडा थाना 39 क्षेत्र में सेक्टर 104 रोड लाइट तिराहे पर चैकिंग कर रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे बिना रुके बाइक को तेजी से आम्रपाली की तरफ जाने वाली सड़क पर दौड़े, पुलिस ने पीछा किया गया तो प्रतीक स्टाइललोम तिराहे पर चेकिंग करते हुए चौकी इंचार्ज सेक्टर 98 ने सामने से घिराव हुआ तो सेक्टर 100 एसबीआई बैंक को जाने वाली रोड पर मुड़ने लगे मोड़ लेकिन मोटरसाइकिल गिर गई  और दोनों ये बदमाशो ने भागते हुए पुलिस पर फायर की और जवाबीफायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। जिन्हे उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रहस्यमयी बीमारी से तिल तिल कर मौत के करीब जाते मासूम , मजबूर पिता के बहते आंसुओं को देख कर …..

पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो विजय और कारण दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो अवैध तमंचा, एक चोरी किया हुआ लैपटॉप, शीशा तोड़ने के औजार सहित कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस बरामद किये है। ये शातिर किस्म के लूटेरे और चोर है जो घरों में रैकी करने के साथ कार में रखे सामान को शीशा तोड़कर चोरी करते है। इनपर कई लूट, चोरी और जान से मारने के मुकद्दमे दर्ज है।

LIVE TV