
REPORT – VED PRAKASH VISHWKARMA
एक औलाद की चाहत में लोग कहाँ कहाँ क्या कुछ नहीं करते , पर किसी के तीन बच्चे तिल तिल कर मौत के करीब जा रहें हो , और माँ बाप अपने बच्चों को अपनी आँखों के सामने तिल तिल कर मौत के करीब जाते देंख रहें हो , सोंच कर दुसरों का कलेजा फट जाएगा , तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं, की इनके माता पिता पर क्या गुजर रही होगी जो इन बच्चों को इलाज के आभाव में मरने का इंताजार कर रहें हो , जिसे बताने की जरूरत नहीं.
जो तस्वीरें हम आपको दिखने जा रहें है , इन मासूमो को देख कर आपकी आँखे जरूर भर- आएँगी , मामला अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के इंदौरपुर गाँव का है , जो जिले मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है , इस गाँव का रहने वाला बिहारी का परिवार रहता है , जिसके तीन बच्चे किसी रहस्यमी बीमारी से ग्रषित हैं , बच्चो का शारीरिक विकाश नहीं हो रहा है , बच्चों के एक साल की उम्र के बाद सबसे उनके सर के बाल ख़त्म हो जाते है , और जैसे जैसे इनकी उम्र बढ़ती है वैसे वैसे इनकी बीमारियां बढ़ती जाती है , इनका चलना फिरना भी दूभर हो जाता है, और ये मासूम जमीन पर घिसट घिसट कर चलने को मजबूर हो जातें है.