चेयरमैन की पिटाई के विरोध में नगर पालिका बंद, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मऊ – मऊ जिले में गुरुवार की रात में नगर पालिका के चेयरमैन व बसपा नेता तैय्यब पालकी को ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद सहित उसके साथियों मारपीट दिया था। इसी के विरोध में शनिवार को नगर पालिका सफाई कर्मी संघ के तत्वाधान में सफाई कर्मीयों हङताल कर नगर पालिका के मेन आफिस को बंद कर दिया।

साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को उठाने लगे।

इस दौरान सफाई कर्मी अली अहमद ने बताया कि उनके चेयरमैन को शहर के कुछ मनबढों ने मारपीट दिया था। जिससे नगर पालिका के सफाई कर्मीयों में रोष है। अगर उनकी गिरफ्तारी जल्द ही नही की जाती है। तो नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के कार्य़ को ठप कर दिया जायेगा और इसके बाद इसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

वहीं पीङित चेयरमैन तैय्यब पालकी ने बताया कि हङताल की सूचना पर सफाई कर्मीयों को समझाया गया है। उनकों बताया गया है कि एक प्रतिनिधि मंडल हमारे साथ डीएम और एसपी से मुलाकात किया है।

भारतकी सबसे बड़ी कंपनी Apple भी मंदी के दौर में , 300 कर्मचारियों को निकाला नौकरी से…

जल्द ही आरोपीयों की गिरफ्तारी की जायेगी। इस बात पर उन लोगों ने हङताल तो समाप्त कर दिया है। लेकिन चेतावनी दिया है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नही होती है तो सोमवार से फिर से हङताल कर आंदोलन को तेज कर देगे।

LIVE TV