चेकिंग अभियान में पकड़ा गया तस्कर, भारी मात्र में चरस, अफीम बरामद
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में आपरेशन नया सवेरा अभियान के तहत पुलिस की एसओजी टीम ने एक मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक बाइक सवार से चरस व अफीम बरामद की है।
हल्त्रानी से अल्मोड़ा की ओर आ रही मोटर साईकिल यूपी 25 एपी 4771 पल्सर को लोधिया पर चैक किया गया। बाइक की चैकिंग के दौरान आलमगिरी गंज बरेली निवासी मोटर साईकिल चालक अजय कुमार गुप्ता पुत्र मटरू लाल गुप्ता के कब्जे से 2 किलो चरस व 2 किलो अफीम बरामद किया गया।
जिसकी कीमत 12 लाख रुपया बतायी जा रही है। पुलिस ने कोतवाली अल्मोड़ा में आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,18, 20, 60 के तहत मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज कर दिया है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपनी मोटर साईकिल की पेट्रोल की टंकी में एक बाक्स बनाकर उसमें मादक पदार्थो को रख कर उसकी तस्करी लंबे समय से कर रहा था। आरोपी अजय कुमार की मोटर साईकिल की पैट्रोल की टंकी के नीचे बनी केबिन से एसओजी टीम ने 2 किलो चरस व 2 किलो अफीम बरामद की है।
अब इंटरनेट पर VIRAL हो रही हैं सलमान और ऐश्वर्या की तस्वीरें
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अनेक स्थानों पर मामले दर्ज है उनकी भी छानबीन की जा रही है वहीं इससे अफीम लेकर सप्लाई करने वाले अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है ।