चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में रस्साकशी का माहौल, ‘चौकीदार चोर’ की जंग भी तेज

लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को पछाड़ने को लेकर रस्साकशी चल रही है.

कांग्रेस और भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जवाब में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया. दो दिग्गज पार्टियों के बीच सोशल मीडिया में जारी इस जंग में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती दिख रही है.

ट्विटर पर छाया #MainBhiChowkidar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मैं भी चौकीदार का कैंपेन शुरू किया, जिसके बाद #MainBhiChowkidar ट्रेंड होना शुरू हुआ और वर्ल्डवाइड तक इसकी धूम मची. ट्विटर के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 16 और 17 मार्च को ही ट्विटर पर #MainBhiChowkidar का इस्तेमाल लगभग 15 लाख बार हुआ.

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आधी रात के गोवा के नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली, 2 डिप्टी सीएम भी होंगे

इसके अलावा बीजेपी की ओर से #ChowkidarPhirSe को भी ट्रेंड कराया गया, जिसका इस्तेमाल भी 48 घंटे में 3 लाख से अधिक बार हुआ. भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री, कार्यकर्ता हर कोई इन दो हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहा है और लगातार वीडियो साझा कर रहा है.

 

LIVE TV