चुनाव में ड्यूटी न करने को कर्मचारियों ने बनाये गजब बहाने, जानकर आयेगी बचपन की याद
लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब इन चुनावों को अच्छी तरह से संपन्न करवाने के लिए सरकारी कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन सरकारी कर्मचारी इस ड्यूटी से बचने के लिए ऐसे-ऐसे बहाने बनाने में लग गए हैं जिनके बारे में जानकर आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे जब आप अपने पेरेंट्स से स्कूल ना जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते थे।
मोटापे का बहाना
हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें एक महिला बैंक कर्मी ने अपने बॉस से चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए ऐसा बहाना दिया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस महिला ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अपने मोटापे का बहाना दिया है और कहा है कि इस मोटापे के साथ मैं चुनाव ड्यूटी कैसे कर सकती हूं।
जागने का बहाना
कई बार लोगों को चुनाव ड्यूटी के लिए दिन-रात एक करने पड़ते हैं, दरअसल कई बार बूथों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता है ऐसे में अगर EVM पर नज़र ना रखी जाए तो इनके चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसे में कर्मचारियों को रातभर जागकर इनकी निगरानी करनी पड़ती है।
आराम ना कर पाने का बहाना
चुनाव ड्यूटी के समय कर्मचारियों को वैसे तो काफी देर तक काम करना पड़ता है लेकिन उन्हें समय-समय पर खाने-पीने और आराम करने की आज़ादी होती है। लेकिन इसके बावजूद भी कई सारे सरकारी कर्मचारी ज्यादा काम और कम आराम का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से बचना चाहते हैं।
इस देश में इंसान ही नहीं गाय भी करती हैं 5G का उपयोग, जानिये कैसे
थकान का बहाना
चुनाव ड्यूटी के दौरान कई बार कर्मचारियों को फुर्सत नहीं मिल पाती है और उन्हें कई-कई घंटों तक लगातार काम करना पड़ता है। यही वजह है कि लोग थकान का बहाना और बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा हर बार चुनावों के दौरान देखने को मिलता है लेकिन इस सब के बावजूद चुनाव आयोग किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतता है और चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से पूरा करवाता है।