चुनाव आयोग ने नेता को लगाई फटकार, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी हटा नाम

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहाँ राजनीतिक बयानबाजियों से माहौल गरमा चूका है। गौरतलब है कि यहाँ पर 234 सीटों के लिए मतदान होने हैं। हाल ही में डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर विवादस्पद बयान देते हुए कहा था कि वो गलत रास्ते से पैदा हुए हैं। इसी के चलते चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीस्वामी और उनकी मां पर सांसद ए राजा द्वारा किए गए विवादित बयान के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए डीएमके नेता को फटकार भी लगाई है।

बता दें कि एक चुनावी रैली के दौरान डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और माँ को लेकर एक ऐसी अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद से बवाल मच गया था। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके साथी स्टालिन का सही रास्ते से पैदा हुए हैं, जबकि सीएम पलानीस्वामी गलत रास्ते से। इस बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।

राजा के इस बयान की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “मुख्यमंत्री जी की स्वर्गवासी माता के लिए उन्होंने जिस प्रकार का बयान दिया है, मुझे लगता है कि डीएमके को महिलाओं के सम्मान की कोई सुध नहीं है और इस प्रकार से ओछी और नीची राजनीति करके वो चुनाव जीतना चाहते हैं।”

LIVE TV