चुनावी घमासान के बीच बंगाल पहुंचे अमित शाह, ममता को देंगे खुली चुनौती

पश्चिम बंगाल में विधान सभा (State Assembly Elections) चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर बंगाल की सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच चुनावी घमासान जारी है इसी को ध्यान में रखते गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) देर रात कोलकाता पहुंचे। शाह बंगाल में 2 दिन के दौरे पर आए हैं वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनका भव्य स्वागत किया।

अमित शाह का दौरा उस समय हो रहा है जब टीएमसी मुसीबतों से जूझ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ममता सरकार के कुछ बागी विधायक व मंत्री उनका साथ छोड़ चुके हैं जिसके कारण उनके सामने यह चुनाव जीतना एक कड़ी चुनौती बन गई है। अशंका जताई जा रही है कि शाह के दौरे के साथ ही टीएमसी के राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता सुभेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) , शीलभद्र दत्ता जैसे कुछ बागी नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

यदि बात करें भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की तो उनके अनुसार शाह अपने सप्ताहांत के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भाजपा के एक नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाह कोलकाता के न्यूटाउन में स्थित होटल में रूकेंगे। शाह सुबाह सामाचार एजेंसी के अदिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वे उत्तरी कोलकाता जा स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

न ही सिर्फ स्वामी विवेकानंद बल्कि शाह मिदनापुर भी जा क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसी के साथ शाह दो मंदिरों में पूजा-अर्जना कर चुनाव में जीत की कामना करने वाले हैं। शाह के दिन का शेड्यूल बताते हुए भाजपा के एक नेता ने बताया कि एक किसान के घर में दोपहर का भोजन करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही अशंका जताते हुए कहा कि रैली के दौरान टीएमसी के कई नेता व मंत्री भी वहां उपस्थित हो सकते हैं।

रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और यहां राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन का जायजा लेंगे। फिर रविवार को शाह शांति निकेतन (Santiniketan) स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाने और बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाएंगे। इसी के साथ शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन। संवाददाता सम्मेलन के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV