चीन में कोरोना वायरस के कहर को रोकेगा भारत, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इलाज
एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस ने चीन में मौत का कहर बरपा रखा है, साथ ही साथ इसने पूरी दुनिया में अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक चीन के बुहान में ही 1700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन अगर भारत की बात करें तो यहाँ कोरोना वायरस से बचने का इलाज खोज लिया गया है, और कोरोना वायरस से संक्रमित तीन भारतीयों को दुरुस्त कर लिया गया है. केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों को इलाज के बाद उनकी सेहत दुरुस्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
भारत चीन भेजेगा चिकित्सा सामग्री-
यह भी खबर है कि भारत कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘ भारत चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा. यह एक मजबूत उपाय है, जो चीन के लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता, दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा.’
हुबेई में अभी तक मरने वालों की संख्या 1700 के पार-
उधर, चीन में घातक कोरोना वायरस से हुबेई प्रांत में 100 और लोगों के मारे जाने के कारण इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1700 से अधिक हो गई. प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने इसके 1,933 नए मामले सामने आने की पुष्टि की है. देशभर में इससे कम से कम 70,400 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे अधिक लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसम्बर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.
विशेष दल करेगा संक्रमण की जांच-
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का 12 सदस्यीय दल चीन पहुंच चुका है और चीनी अधिकारियों के साथ संक्रमण को समझने का काम कर रहा है.
भारतीय नौसेना में पाक ने लगाई सेंध, जासूसी के मामले में 13 नौसेनाकर्मी गिरफ्तार
वहीं, जापान तट पर पृथक खड़ा किए गए एक क्रूज जहाज में मौजूद दो और भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. भारत ने भरोसा दिलाया है कि वह जहाज पर मौजूद अपने नागरिकों की सोमवार से शुरू होने वाली अंतिम जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उनकी स्वदेश वापसी के लिए हर संभव सहायता मुहैया करेगा.