भारतीय नौसेना में पाक ने लगाई सेंध, जासूसी के मामले में 13 नौसेनाकर्मी गिरफ्तार
भारत में आतंक और खुफिया ख़बरों को पाने के लिए हर बार कोई न कोई षड्यंत्र रचता रहता है, इस बार पाक ने भारतीय नौसेना में सेंध लगाने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के कुछ अफसरों को हनी ट्रैप के जरिये फंसाकर उनसे खुफिया जानकारी पाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भारत ने उसकी इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. जासूसी के मामले में दो लोगों समेत 13 नौसेना कमर्चारियों को गिरफ्तार किया गया है.
हनी ट्रैप के जरिये फंसाए गए थे नौसेनाकर्मी-
नौसेना के खुफिया सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए नौसेना कर्मचारियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगाला जा रहा है और इस बात की जांच की जा रही है कि उनके किन संदिग्ध लोगों से संबंध हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस, नौसेना की खुफिया और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई तब शुरू की, जब बीते दिसंबर में जासूसी मामले में शामिल 4 नौसेना कर्मियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच कर रही आंध्र प्रदेश पुलिस को नौसेना की खुफिया इकाई पूरा सहयोग दे रही है.
नौसेना में फोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर है रोक-
आपको बता दें कि नौसेना कर्मचारियों की ओर से सोशल मीडिया के दुरुपयोग की खबरें आने के बाद इस मामले में सतर्कता बरतते हुए भारतीय नौसेना ने अपने कर्मियों को फेसबुक जैसे सोशल मीडिया उपकरण और स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगा दी है. हालांकि, इस तरह की पाबंदी सेना और वायुसेना ने अपने जवानों पर नहीं लगाई है. बीते कुछ महीने में सेना और वायुसेना में भी ऐसे मामले देखने को मिले हैं.
दिल्ली CM केजरीवाल ने शपथ लेते ही PM मोदी से लिया आशीर्वाद, PM ने ट्वीट कर दिया जवाब
परिजनों से भी संपर्क है मुश्किल-
नौसेना के खुफिया सूत्रों का कहना है कि स्मार्टफोन पर अचानक पाबंदी लगाने से कर्मचारियों के बीच खूब बहस छिड़ गई है. उन्हें अपने परिवारों से संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं. नौसेना ने पुरानी 2जी वाले मोबाइल फोन के सीमित इस्तेमाल की अनुमति दी है, जो आसानी से जासूसों की पकड़ में आ जाती है.