डोकलाम के बाद उत्तराखंड से आई हिला देने वाली खबर, चीन ने यहां भी किया कब्ज़ा!

चीनचमोली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार में मंत्री रह चुके केदार सिंह फोनिया ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चमोली में भारत की सीमा बाड़ाहोती से तीन किलोमीटर आगे तुन-जुन-ला तक है साथ ही पूर्व में बाड़ाहोती में भारतीय सेना तैनात रहती थी, लेकिन 1956 में भारत-चीन के बीच हुई संधि के बाद सेना को बाड़ाहोती से पहले रिमखिम में तैनात कर दिया गया।

यह भी पढ़े: घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये सरल उपाय, जीवन में होगा चमत्कार

केदार सिंह फोनिया का परिवार तिब्बत से व्यवसाय करने वाला प्रतिष्ठित परिवार था। जोशीमठ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, अपने पिता माधो सिंह फोनिया के साथ व्यापार के सिलसिले में वह खुद कई बार तिब्बत गए।

केदार सिंह की मानें तो साल,1960 तक नीती घाटी से लगातार व्यापारी तिब्बत आते-जाते थे। उन्होंने कहा कि, सीमा विवाद का हल हुए बिना भारत-चीन संबंधों में तनातनी बनी रहेगी।

बता दें कि, सिक्किम में डोकलाम के बाद पिछले माह बाड़ाहोती में चीनी सेना की घुसपैठ से हड़कंप मच गया था। हालांकि सरकार इसे घुसपैठ मानने से इंकार करती रही है।

रिपोर्ट: पुष्कर सिंह नेगी

LIVE TV