चीन के 4जी यूजर्स 77 करोड़ के पार

चीन केबीजिंग| चीन के 4जी यूजर्स की संख्या 2016 के अंत में 77 करोड़ को पार कर गई है जो देश में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं का 58 फीसदी है। पीपुल्स डेली के मुताबिक, उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता एवं मुख्य इंजीनियर झांग फेंग ने शुक्रवार को बताया कि चीन ने टीडी-एलटीई के अनुसंधान एवं विकास में बेहतरीन विकास किया है।

4जी तकनीक से औद्योगिकरण और वैश्विक व्यावसायीकरण को हासिल किया गया है।

चीन के टीडी-एलटीई को दुनियाभर के 4जी के लिए मानक के रूप में स्वीकार कर लिया गया है।

चीन ने इस साल की शुरुआत में 5डी प्रौद्योगिकी का अनुसंधान एवं विकास शुरू कर दिया है।

चीन ने दूसरे चरण में अपनी 5जी फ्रीक्वेंसी योजना को तेज कर दिया है। इसके साथ ही यह अन्य देशों के साथ सहयोग को भी बढ़ाएगा।

LIVE TV