चीन की बौखलाहट जारी, कड़ाके की ठंड में सैनिको को करेगा तैनात

भारत और चीन के बीच काफी दिनों से चली आ रही टेंशन अब एक मुद्दा बनता जा रहा है। बतादें कि अभी भी भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख को लेकर तनाव जारी है। बताया जा रहा है कि इस विषय को लेकर भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक होने वाली है पर चीन आदतन अपने बौखलाहट को जग जाहिर करता रहता है। सूत्रों के अनुसार इस बार चीन कड़ाके की ठंड में भी अपने सैनिकों को पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तैनात करेगा।

बताया जा रहा है कि चीन ने अपने इन विशेष सैनिकों के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। चीन इन सैनिकों को नई तकनीक के कपड़े, रहने की अच्छी जगह के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा। यह सभी कुछ उनको ठंड से बचाने में बदद करेगा। चीन की इस चाल के बाद भारत ने भी अपनी कमर कस ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के इस फैसले के बाद भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद कम नही हो सकेगा।

यदि बात करें चीन के रक्षा मंत्रालय की तो उसने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि वह अपने सैनिकों को असहनीय सर्दी से बचाने के लिए उनको विशेष सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उसने यह भी कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीनी सीमा पर चीन के हजारों सैनिक तैनात हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए चीन ने अपने सैनिकों के लिए उच्च तकनीक के उपकरणों को उपलब्ध कराया है जिससे वे हर परिस्थिति में भी लड़ने में सक्षम रह सकें।

ये सुविधा है खास:

चीन के एक रक्षा मंत्रालय के ऑनलाइन ब्रीफिंग के प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू क्वान ने सैनिकों को लेकर जानकारी दी है। कर्नल ने बताया कि सैनिकों को इस चुनौती से मुकाबला करने के लिए उन्हें इंसुलेटेड केबिन दिया जाएगा जिसे वे खुद बना सकते हैं। साथ ही कर्नल ने् बताया कि जहां पूर्वी लद्दाख का तापमान -40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है वहीं इन विशेष उपकरणों की सहायता से उनका इनडोर तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रखा जा सकता है। बतादें कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की ऊंचाई 5,000 मीटर से अधिक है जिससे आप ठंड का अनुमान लगा सकते हैं।

LIVE TV