चार दिन के UP दौरे पर रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका, वाराणसी में भी करेंगी रैली…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर जाएंगी। वह चार दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचेंगी।

यहां आकर वह अपने क्षेत्रों का जमीनी आंकलन करेंगी। यह बात पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहीं। एक नेता ने कहा, ‘वह इस महीने राज्य आएंगी और ऐसा 28 फरवरी को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले हो सकता है।’

चार दिन के UP दौरे पर रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका

प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले 14 फरवरी को अपने 3 दिवसीय दौरे को रद्द कर दिया था।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें की थीं। प्रियंका के पास 41 लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। वहीं सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी मिली है।

यूपी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश जोशी ने कहा, ‘तीन दिनों के लिए प्रियंकाजी और सिंधियाजी से मिलने के बाद कैडर सक्रिय और ऊर्जावान हो गए हैं। उन्होंने हर एक पार्टी कार्यकर्ता को सुना।

पार्टी अब पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है।’ वाराणसी के पार्टी नेताओं से बैठक के दौरान प्रियंका गांधी ने विकास के उन कार्यों पर फीडबैक मांगा जो पांच सालों के दौरान पीएम मोदी ने करवाए हैं।

इसके जवाब में यूपी भाजपा के सचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘यह तो बहुत अच्छी बात है। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि कैसे मोदी के नेतृत्व में काशी पूरे देश की तरह आगे बढ़ रही है।

इससे उन्हें अपने परिवार की गुंडागर्दी का भी अहसास हो जाएगा जो पिछले 60 सालों से देश को चला रहे हैं।

मास्टरमाइंड की तलाश में सेना का ‘ऑपरेशन 25’, मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद…

आखिर में काशी की यात्रा उन्हें समझाएगी कि मोदी न केवल काशी के सांसद के रूप में, बल्कि देश के पीएम के रूप में भी लौटेंगे।’

वाराणसी की यात्रा के अलावा प्रियंका सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवार से भी मिलेंगी। साथ ही कुशीनगर के उन परिवारों से भी मुलाकात करेंगी जिनके सदस्यों की जहरीली शराब पीकर मौत हो गई थी।

इलाहाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह का सुझाव है कि उन्हे 4 मार्च को कुंभ मेले में डुबकी लगानी चाहिए।

LIVE TV