चमोली हादसे में एक हफ्ते बाद सुरंग से बरामद हुए दो शव, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ तेज

उत्तराखंड के चमोली हादसे मे कई लोगों की जान चली गयी।वहीं आज यानी रविवार सुबह रेस्क्यू टीम ने सुरंग से दो और शव बरामद किए हैं। बता दें कि आपदा के बाद अब तक 40 शव बरामद हो चुके हैं।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक तपोवन में मुख्य सुरंग के किनारे आज दो शव मिले हैं। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान दोनों शवों निकाला है। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से सुंरग में फंसे लोगों को बचाने के लिए दिन रात अभियान चल रहा है।

कहां फंंसे हैं लोग..
बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर एक मोड़ है, जिसे टी प्वाइंट कहा जा रहा है। सभी का मानना है कि सब लोग वहीं फंसे हो सकते हैं पर वहां तक पहुंचने के लिए 44 मीटर का मलबा हटाना होगा। बचाव दल जितना मलबा हटाता उतना ही पीछे उलना ही पीछे से आ जाता है। इससे दिक्कतें हो रही है। एनटीपीसी के महाप्रबंधक कहना है कि बचाव दल के लोग सुरंग में 136 मीटर तक ही जा पा रहे हैं।

बचाव दल ने बैराज की तरफ किया रुख
आपदा के बाद पहली बार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों ने बैराज की तरफ से नदी में उतर कर, बहे लोगों को पता लगाने का प्रयास किया। अब बैराज की तरफ से भी मलबा हटाने और नदी का बहाव बंद करने के प्रयास किए जा रहा हैं। इसके लिए बांई तरफ से एप्रोच रोड भी बनाई जा रही है। इसी के साथ रैणी गांव में स्थित ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट से भी मलबा हटाने का प्रयास तेज किया गया। डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया है कि स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर भी चिन्हित स्थानों से मलबा हटाया जा रहा है।

LIVE TV