चंदौली में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जमकर बोला विपक्ष पर हमला

रिपोर्ट : विनय तिवारी चंदौली 

चंदौली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्थानी भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सैयदराजा में आयोजित विजय संकल्प किसान सम्मेलन में पहुंचकर हुंकार भरते हुए सपा बसपा पर प्रहार किया. अखिलेश यादव द्वारा भाजपा की हार का बयान दिए जाने पर पटवार करते हुए कहा कि पहले चरण की सभी सीटें भाजपा जीत रही है और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की सभी सीटों में से एक सीट पर संतोष करना पड़ेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी पैसा लेकर टिकट देने और अपराधियों के सहारे राजनीत करने का भी आरोप लगाया।

महेंद्र नाथ पाण्डेय

प्रदेश अध्यक्ष ने फारूक अब्दुल्लाह द्वारा पुलवामा हमले का जिम्मेदार प्रधानमंत्री को बनाए जाने के सवाल पर कहा कि, भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने की घोषणा के बाद फारूक अब्दुल्ला जैसे जम्मू कश्मीर के नेता बौखला गए हैं।

वह समझ रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनते हैं जहां धारा 370 और 35 A खत्म हुआ तो वहां की आतंकवाद की समस्या भी खत्म हो जाएगी और उसके साथ इन नेताओं की कहानी भी अपने आप समाप्त हो जाएगी।

दूसरे चरण के मतदान के लिए डीएम बुलंदशहर ने लगे पूरी ताकत, डोर टू डोर जाकर कर रहे वोट की अपील

प्रदेश अध्यक्ष ने 24 अप्रैल को अपने नामांकन के दौरान जनता से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील के साथ कहा कि हमारे नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ दिनेश लाल  निरहुआ भी शामिल होंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जिले के लिए तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा भी कर दिया धानापुर के नगवा घाट में पर पीपा पुल की जगह पक्का पुल बनवाने तथा देश में विशेष रूप पहचान बनाने वाले रोडवेज स्टेशन की तर्ज पर चंदौली में भी रोडवेज स्टेशन का निर्माण होगा।

वही जनता की मांग को देखते हुए मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा।

LIVE TV